जहरीली शराब से हुई 13 लोगों की मौत की गाज उप आबकारी आयुक्त पर गिरी

जहरीली शराब से हुई 13 लोगों की मौत की गाज उप आबकारी आयुक्त पर गिरी

आजमगढ़। ठेके पर से खरीदी गई जहरीली शराब के पीने से हुई 13 लोगों की मौत की आग की चपेट में आकर उप आबकारी आयुक्त भी झुलस गए हैं। देर रात शासन ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए उप आबकारी आयुक्त को आजमगढ़ से हटाकर प्रयागराज से संबंध करने का निर्देश दिया है।

आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में ठेके पर खरीदी गई जहरीली शराब के पीने से हुई 13 लोगों की मौत के मामले में अब शासन की ओर से आजमगढ़ जनपद के उप आबकारी आयुक्त लाल बहादुर पर अपनी गाज गिराई गई है। शासन की ओर से देर रात जारी किए गए आदेशों में उप आबकारी आयुक्त को आजमगढ़ से हटाकर अब प्रयागराज से संबंध करने का आदेश दिया गया है। जनपद में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की ओर से 25 फरवरी को शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर शासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत 8 मार्च को देर रात निर्देश जारी किया गया है उप आबकारी आयुक्त के ऊपर पर्यवेक्षण यह दायित्व का निर्वहन नही किए जाने के आरोप लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि माहुल क्षेत्र में जहरीली शराब के पीने से हुई 13 लोगों की मौत के मामले में अभी तक पुलिस एवं आबकारी विभाग के 4 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर माहुल क्षेत्र में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद क्षेत्र की तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top