कमरे का गेट तोड़ने पर फंदे से लटका मिला शव- दूसरे की ट्रैन से कटकर हुई मौत

कमरे का गेट तोड़ने पर फंदे से लटका मिला शव- दूसरे की ट्रैन से कटकर हुई मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट इलाके में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि बंथरा इलाके में दूसरे की ट्रेेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।




मिली जानकारी के अनुसार चिनहट इलाके में बगुलहा निवासी 25 ने अपने घर में पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की पता परिजनों को आज उस समय चला जब दोपहर 12 बजे तक जितेन्द्र का कमरा नहीं खुला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। वह मजदूरी करता था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बंथरा इलाके में हरौनी स्टेशन के पास ट्रेन से कटने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई। जिसकी शिनाख्त कन्हईयापालपुर निवासी त्रिलोचन के 22 वर्षीय पुत्र धीरज के रुप में की गई। धीरज मजदूरी करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top