शादी में जाने को नहीं मिले पैसे तो बेटी बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी
गोंडा। भाई की शादी में जाने को पति द्वारा पैसे नहीं दिए जाने से आहत हुई विवाहिता अपने बेटे और बेटी के साथ रेलगाड़ी के आगे कूद गई, जिससे तीनों के परखच्चे उड़ गए। तीन लोगों की एक साथ मौत हो जाने से शादी वाले घर में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटा, बेटी और उनकी मां के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को गोरखपुर के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आई गाड़ी के सामने एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ छलांग लगा दी। गाड़ी के आगे कूदते ही रेलगाडी से कटकर तीनों के परखच्चे उड़ गए। 3 लोगों को एक साथ रेलगाड़ी के आगे कूदते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों के पसीने छूट गए। यात्रियों की जानकारी पर जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कब्जे में ले लिए। जिनकी पहचान 30 वर्षीय सुनीता 10 वर्षीय अनीता और 5 वर्षीय आलोक के रूप में हुई है।
मृतकों के नाम पते ज्ञात कर पुलिस ने जब परिजनों को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक महिला के जेठ रामनाथ ने बताया है कि बेटी और बेटे के साथ मौत को गले लगाने वाली सुनीता एक हफ्ते पहले ही मायके से वापस आई थी। महिला का मायका मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जयदुआ गांव में था। मृतका के भाई की आज शादी है, वह उसकी शादी में जाने की जिद कर रही थी। सुनीता को खरीदारी के लिए कुछ पैसे भी चाहिए थे। सुनीता का पति सूरत में रहकर मेहनत मजदूरी कर पैसे कमाता है। घर की ऐसी स्थिति नहीं है कि हम लोग उसकी मदद कर सकते।
उधर 3 लोगों की एक साथ मौत होने से शादी वाले घर में बुरी तरह से मातम पसर गया और महिला और उसके बच्चों की मौत से भाई की शादी भी टाल दी गई है।