सड़क दुर्घटनाओं का रहेगा आंकड़ा-अब एप पर करनी होगी रिपोर्ट दर्ज

सड़क दुर्घटनाओं का रहेगा आंकड़ा-अब एप पर करनी होगी रिपोर्ट दर्ज

हापुड़। राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में शत प्रतिशत कमी लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिसके चलते आईआरएडी ऐप में रोड एक्सीडेंट से मरने व घायल होने वालों की सूचना अपडेट करने को लेकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सड़क मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से डॉक्टरों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें आई0आर0ए0डी के हेल्थ नोडल अधिकारी डॉ जे पी त्यागी ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का डेटाबेस तैयार करने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्मित किये गये इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सड़क मार्ग दुर्घटनाओं के कारणों और उससे बचाव के बारे में जानकारी के लिये उपयोग में लाना है ताकि सड़क मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उन्होंने बताया है कि यह ऐप भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। ऐप के माध्यम से मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास होगा। सड़क दुर्घटना में मरने वाले व घायलों की जानकारी इस ऐप पर दर्ज करनी होगी।

यह प्रशिक्षण एनआईसी हापुड़ के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर निशांत राजपूत के द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top