बारिश के बीच टूटकर पानी में गिरे तार के करंट ने ले ली चार की जान

बारिश के बीच टूटकर पानी में गिरे तार के करंट ने ले ली चार की जान

गाजियाबाद। सवेरे से हो रही झमाझम बारिश से जहां मौसम खुशगवार हो गया वहीं बिजली के तारों ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दे दिया। राकेश मार्ग पर चैन सिंह पैलेस के पास पानी में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आठ 9 लोग आ गए। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। करंट की चपेट में आए चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बुधवार को सवेरे झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे मौसम में काफी ठंडक आ गई। ठंडक आने से वातावरण खुशगवार हो गया। इसी दौरान महानगर के राकेश मार्ग स्थित चैनसिंह पैलेस के पास लगे खंबे पर जर्जर हो चुका तार टूटकर नीचे आ गिरा। जिससे सड़क पर भरे पानी में करंट दौड़ गया। पानी में उतरे करंट की चपेट में 8-9 लोग आ गए। बिजली के करंट से तकरीबन दर्जन भर लोगों को झटपटाते देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। भागदौड़ कर लोग डंडा लाए और पानी में पड़े तार को किसी तरह से निकालकर अलग किया। इस बीच चार लोगों की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के करंट से झुलसे चार अन्य लोगों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल में लाया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बिजली के करंट की चपेट में आकर मरने वालों में 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के 2 लोग शामिल होना बताए जा रहे हैं। इससे परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और 3 साल की मासूम बेटी को खो दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top