बढेगी मिलों की पैराई क्षमता-अपर गन्ना आयुक्त ने की जांच परख

बढेगी मिलों की पैराई क्षमता-अपर गन्ना आयुक्त ने की जांच परख

मुजफ्फरनगर। गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनऊ से दो दिवसीय सहारनपुर मंडल दौरे पर पहुंचे पर अपर गन्ना आयुक्त विकास और उनकी तकनीकी टीम ने जनपद में आईपीएल समूह की रोहाना कलां एवं टिकौला चीनी मिल की गन्ना पेराई क्षमता के विस्तारीकरण की विस्तृत जांच की।

बृहस्पतिवार को गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनऊ से सहारनपुर मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए अपर गन्ना आयुक्त विकास वी के शुक्ल और उनकी तकनीकी टीम द्वारा जनपद शामली की चीनी मिल के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर में आईपीएल समूह की रोहानाकलां और टिकौला चीनी मिल द्वारा गन्ना पेराई हेतु किये जा रहे क्षमता विस्तारीकरण की विस्तृत जांच की गई। तकनीकी टीम में उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के संदीप कुमार, प्रधान प्रबंधक शुगर तकनीकी, जॉय रॉय, उप मुख्य इंजीनियर तथा संजय चौहान, असिस्टेंट प्रोफेसर, राष्ट्रीय शुगर इंस्टीट्यूट, कानपुर शामिल रहे।

निरीक्षण के समय उप गन्ना आयुक्त, सहारनपुर डॉ दिनेश्वर मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर डॉ आर डी द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी व चीनी मिल रोहाना कलां के प्रधान प्रबन्धक कुलदीप सिंह, नरेश मलिक व अन्य अधिकारी तथा चीनी मिल टिकौला की ओर से यूनिट हेड एम सी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल रोहाना कलां की पंजीकृत क्षमता 2200 टीसीडी से बढ़ाकर 2500 टीसीडी तथा चीनी मिल टिकौला की पेराई क्षमता 9000 टीसीडी से बढ़ाकर 12000 टीसीडी किये जाने हेतु इन चीनी मिलों द्वारा क्षमता विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसको जांचने एवं परखने के लिए अपर गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में गठित तकनीकी टीम द्वारा आज निरीक्षण कर जांच की गई है। इन चीनी मिलों के पेराई क्षमता के विस्तारीकरण से किसानों को उनके गन्ने की आपूर्ति में सुगमता होगी।

इन चीनी मिलों द्वारा केन कैरियर सहित मिल हाउस, बोइलिंग हाउस, पावर हाउस आदि में परिवर्तन करते हुए कुछ नए उपकरण लगाए जा रहे हैं तथा कुछ को अपग्रेड किया जा रहा है। अपर गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना शोध केंद्र, मुज़फ्फरनगर का निदेशक, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर की हैसियत से विजिट कर गन्ना फार्म, लैब आदि को देखा गया तथा मौके पर उपस्थित संयुक्त निदेशक डॉ वीरेश सिंह और अन्य वैज्ञानिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा मजलिसपुर तौफ़ीर की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ट्राइकोकार्ड बनाने हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण को भी देखा तथा महिलाओं से जानकारी प्राप्त की। उक्त के दौरान जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top