एनकाउंटर में दो बदमाश लंगड़े-पांच गिरफ्तार- की थी लाखों की लूट

एनकाउंटर में दो बदमाश लंगड़े-पांच गिरफ्तार- की थी लाखों की लूट
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। उगाही करके ला रहे कलेक्शन एजेंट से मारपीट करने के बाद उसे हथियार दिखाकर उससे तकरीबन 6 लाख 86 हजार रुपए की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर दिया है। जबकि तीन अन्य बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने सेक्टर 113 में घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। घायल हुए बदमाशों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाशों के पास से लूट के 3 लाख 46 हजार रूपये एवं चार तमंचे बरामद किए गए हैं।

नोएडा में कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपए की लूट की घटना को वारदात देने वाले बदमाशों की नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान रोके जाने पर जब बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई तो पुलिस ने भी जवाबी मोर्चा संभालते हुए दो बाइकों पर सवार 6 बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए। जबकि तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। इस दौरान बदमाशों का एक साथ इस मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की ओर से कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है।

घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए दोनों बदमाशों की पहचान सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव निवासी महरउद्दीन उर्फ़ गबरु एवं गांव सुतियाना निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई है। तीन अन्य बदमाशों नगला चरण दास निवासी राहुल खारी, पल्ला गांव निवासी दीपक कुमार एवं अजय को भी घेराबंदी कर पुलिस द्वारा दबोचा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top