गन्ने का जूस पीने में व्यस्त सिपाही के बदमाश ले उड़े 90000
बागपत। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे के किनारे दिनदहाड़े बदमाश सिपाही की बाइक के बैग से 90 हजार रुपए की नगदी निकालकर आराम के साथ फरार हो गये। जिस समय रुपए उड़ाने की यह वारदात हुई उस समय सिपाही बाइक पर बैठकर गन्ने का जूस पी रहा था। हालांकि रूपये उडाकर ले गये बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। लेकिन अभी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं।
दरअसल सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात ग्राम शिकोहपुर निवासी उपदेश तोमर मौजूदा समय में छुट्टी लेकर घर पर आया हुआ है। बृहस्पतिवार की दोपहर सिपाही बागपत स्थित एक बैंक की शाखा से अपने खाते से 90000 रूपये की राशि निकालकर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। बैंक के खजांची द्वारा दिए गए रुपए सिपाही ने बाइक के बैग में रख रखे थे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बड़ौत रोड पर पेट्रोल पंप के पास गन्ने का जूस बेच रहे व्यक्ति के पास उसने अपनी बाइक रोकी और जूस निकलवाकर बाइक पर बैठकर पीने लगा। इसी दौरान एक बदमाश सिपाही की बाईक के नजदीक पहुंचा और बैग में रखी 90 हजार रुपए की धनराशि निकालकर अपने साथी के साथ आराम से फरार हो गया।
घटना से पहले बदमाशी सिपाही की बाइक के इर्द-गिर्द मंडराता रहा, लेकिन सिपाही को इसका जरा भी आभास नहीं हुआ। चलते समय सिपाही ने जब अपना बैग टटोला तो उसमें रखी रकम गायब मिली। इससे सिपाही के पैरों तले की जमीन नीचे आ गई।
सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए पेट्रोल पंप बैंक एवं आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दोनों बदमाश एक कैमरे के भीतर कैद हुए मिल गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच पड़ताल से लग रहा है कि बदमाशों ने बैंक के आसपास से ही रैकी कर इस घटना को अंजाम दिया है। फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।