चुनौती देकर पुलिस से पंगा लेने वाला बदमाश अब दे रहा दूसरों को यह सलाह

चुनौती देकर पुलिस से पंगा लेने वाला बदमाश अब दे रहा दूसरों को यह सलाह

कुशीनगर। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश गोगा अब लोगों को पुलिस से पंगा नहीं लेने की सलाह दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के पहले तक खाकी को चुनौती देने वाला बदमाश अब कह रहा है कि पुलिस से पंगा लेकर अब मैं घायल होकर अस्पताल में पडा हूं।

दरअसल थाना पटहवा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में बृहस्पतिवार की देर रात आमने सामने की फायरिंग में बदमाश गोगा उर्फ जैनुद्दीन घायल हो गया था। 18 मार्च को फिल्म देखने के बाद निकल रहे तीन युवकों को चाकू मारकर घायल कर देने के बाद बदमाश गोगा उर्फ जैनुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। उसमें वह खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा था कि पुलिस उसे छू भी नहीं सकती है। इससे पहले भी गोगा कई मौको पर खाकी को चुनौती देने वाली वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका था।

लेकिन अब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश की सब हेकडी काफूर हो गई है और शनिवार को उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो में अब वह कह रहा है कि पुलिस प्रशासन से पंगा लेकर मैंने बहुत बड़ी गलती की है। इस तरह की यदि कोई भी गलती करेगा तो उसका भी पुलिस के हाथों वही हाल होगा जो मेरा हुआ है।

वीडियो में वह इस बात को भी कह रहा है कि फिर से वह इस तरह की कोई गलती नहीं करेगा। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गोगा ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top