12 लाख की लूट को अंजाम देने वाला बदमाश मुठभेड़ में लंगड़ा
गाजियाबाद। नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में धड़ाधड़ मुठभेड़ कर रही गाजियाबाद पुलिस की आज सवेरे चेकिंग के दौरान फिर से मुठभेड़ हो गई जिसमें लूटपाट की घटनाओं में मिर्ची पाउडर और टॅाय पिस्टल का इस्तेमाल करने वाला बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ने हाल ही में पिछले दिनों महानगर में 12 लाख की लूट को अंजाम दिया था।
शनिवार को एएसपी साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर के अनुसार सवेरे के समय थाना ट्रांस हिंडन पुलिस की टीम एटीएम चेकिंग कर रही थी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास पुलिस टीम द्वारा अपाचे सवार व्यक्ति को जांच पड़ताल के लिए रोका गया, जैसे ही पुलिस कर्मी युवक की जांच पड़ताल करने के लिए आगे बढ़े तो बाइक सवार व्यक्ति ने तमंचे से उनके ऊपर फायर झोंक दिया और बाइक लेकर रेलवे रोड की तरफ भाग निकला। पीछा कर रही पुलिस ने कड़कड़ पार्क के समीप ेआरोपी की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम न्यू सीमापुरी निवासी हनी खान बताया है। आरोपी बदमाश के पास के मिले बैग के भीतर से दो पैकेट मिर्च पाउडर मिले है। बताया जा रहा है कि मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल वह चोरी या लूट की वारदात करने के बाद खुद को बचाने के लिए करता था।
अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी और तमंचे के बल पर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। उस पर दिल्ली एनसीआर में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं बाकी उसके इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है।