रासुका लगाई जाए पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधियों पर : सरदार एस पी सिंह
ग़ाज़ियाबाद । ज़िला ग़ाज़ियाबाद में अपनी भांजी को छेड़ने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई कराने वाले पत्रकार विक्रम जोशी पर हमले की अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कड़े शब्दों में निन्दा की है और इस बात पर संतोष भी किया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इस घटना की गम्भीरता का संज्ञान लेकर तुरंत कायर्वाही कराते हुए सभी अभियुक्तों को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ़्तार करा लिया है।
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य के एस पी सिंह ने कहा कि क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और अपराधियों में क़ानून का डर भी रहे इसके लिये अधिकारियों को दोषियों के ख़िलाफ़ रासुका के तहत कार्यवाही करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य के एस पी सिंह ने कहा कि इस घटना से मीडिया बंधुओं में आक्रोश स्वाभाविक है।
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य के एस पी सिंह ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को इलाज कराने के लिए शासन से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायेगा।