हत्यारोपी मंत्री पुत्र की हेकड़ी-मूछों पर ताव देते हुए पहुंचा अदालत

हत्यारोपी मंत्री पुत्र की हेकड़ी-मूछों पर ताव देते हुए पहुंचा अदालत

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने मामले को लेकर पश्चाताप करने के बजाय पूरी तरह से हेगडी दिखाई और मूछों पर ताव देता हुआ अदालत पहुंचा। आज उसके ऊपर आरोप तय होने थे लेकिन अदालत की ओर से सुनवाई अब 24 मई तक के लिए टाल दी गई है। आशीष के वकील ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन देते हुए अदालत के सामने दलील दी कि हिंसा का मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र घटना के दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहा था। लखीमपुर में हुई घटना केवल एक दुर्घटना थी इसे सोची समझी साजिश करार नहीं दिया जा सकता है।

मंगलवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के मुख्य आरोपी बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर आज अदालत में आरोप तय होने थे। लेकिन सुनवाई अदालत की ओर से 24 मई तक के लिए टाल दी गई है। इस दौरान आशीष के वकील ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन देते हुए अदालत के सामने दलील दी है कि हिंसा का मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र घटना वाले दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए जा रहा था। यह महज एक दुर्घटना थी, इसे सोची समझी साजिश करार नहीं दिया जा सकता है। इस पर किसान पक्ष के वकील मोहम्मद अमान ने अपनी आपत्ति दाखिल की। जिसके चलते अदालत की ओर से सुनवाई की अगली तारीख 24 मई निर्धारित की गई है।

सुनवाई से पहले अदालत में पेशी के लिए पहुंचा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष जब पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत में दाखिल हुआ तो वह लगातार अपनी मूंछों पर ताव देता हुआ नजर आया उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा में आशीष मित्र मोनू समेत 14 आरोपियों में से 13 आरोपी जिला जेल में बंद है इनमें सिर्फ अभी तक एक को जमानत मिल चुकी है 3 जनवरी को कोर्ट में 5000 पेज की इस मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई थी

Next Story
epmty
epmty
Top