शोहदों का साहस-सरेराह स्वास्थ्यकर्मियों से छेड़छाड़-घर तक किया पीछा
गाजियाबाद। निजी अस्पताल में ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट रही दो महिला कर्मचारियों के साथ रास्ते में मिले कार सवार तीन युवकों ने सरेराह छेड़छाड़ की। शराब के नशे में धुत तीनों युवकों ने महिलाओं के घर तक पहुंचकर उनका दरवाजा भी पीटा। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार के नंबर के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे युवक की तलाश अभी जारी है।
दरअसल गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके की कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाएं महानगर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है। शुक्रवार की देर रात लगभग 8.30 बजे दोनों स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से अपनी ड्यूटी समाप्त करके कमरे पर लौट रही थी। दोनों युवतियां एक ही कमरे में रहती है। अस्पताल से करीब 100 मीटर दूर चलते इनोवा कार में सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने दोनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। तीनों आरोपी उस वक्त नशे में थे। इसलिए महिलाओं ने छेड़छाड़ को अनसुना करते हुए अपने रास्ते पर आगे बढ़ना ही मुनासिब समझा। आरोप है कि कार सवार युवक कुछ देर रुकने के बाद एकाएक उसकी बगल में आकर रुके और शराब पीने के लिए आरोपियों ने उनके हाथ से पानी की बोतल छीन ली। कार सवार मनचलों के बुरे इरादों को भांपकर दोनों महिलाओं ने अपने कमरे की तरफ दौड़ लगा दी। कार सवार तीनों युवक पीछा करते हुए उनके मोहल्ले तक पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला हद से आगे बढता हुआ देखकर महिलाओं ने अस्पताल में फोन किया। इसके बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारी वहां पर आ गए। इसके बाद भी तीनों युवकों की हरकते खत्म नहीं हुई। बल्कि तीनों ने दबंगता दिखाते हुए अस्पताल के स्टाफ कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ और आरोपी मौके से चले गए। बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टाफ के जाने के कुछ देर बाद ही तीनों युवक एक बार फिर से कॉलोनी में पहुंचे और महिलाओं के कमरे का दरवाजा पिटना शुरू कर दिया। रात लगभग 10.00 बजे कॉलोनी वालों ने जब अपने घरों से बाहर निकलकर युवकों दबोचने के लिये आगे बढे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। लगबग दो घंटे तक दहशत के साए में रहने के बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग भी शुरू कर दी। थाने के एसएचओ गिरधर गोपाल सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार के नंबर के आधार पर सिहानी गांव निवासी करण और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ का कहना है कि घटना में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।