रंक से राजा बने दंपति ने 5 दिन में खर्च कर डाले 76 लाख और फिर..

रंक से राजा बने दंपति ने 5 दिन में खर्च कर डाले 76 लाख और फिर..

लखनऊ। रंक से अचानक राजा बने पेट्रोल पंप कर्मी दंपति ने खाते में करोड़ों आने के बाद महज 5 दिन के भीतर 76 लाख रुपए की खरीदारी कर डाली। जिस घर के भीतर एक साइकिल नहीं थी वहां पर लग्जरी कार और बाइक आकर खड़ी हो गई। पत्नी के गले में आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी नहीं थी, देखते ही देखते उसके बदन पर बेशकीमती जेवरात लद गए। मामले का जब पता चला तो सजग हुई पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मूलरूप से उन्नाव के सोहरामऊ के मनुहार कंचनपुर सीरिया गांव का रहने वाला करण एक पेट्रोल पंप पर तैनात है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बंथरा शाखा में करण ने अपना खाता खुलवा रखा है। जिसमें जमाराशि के नाम पर महज 1983 रूपये पडे हुए थे। अचानक से 1 दिन उसे बैंक खाते में 1 करोड रुपए से भी अधिक होने की जानकारी हुई। जिसके चलते अपने होश खो बैठे पेट्रोल पंप कर्मी करण ने अपनी पत्नी को साथ लेकर आनन-फानन में एक लग्जरी कार और बाइक खरीद ली। पत्नी को सर्राफा बाजार लेकर पहुंचे करण ने उसे बेशकीमती गहने खरीदकर दे दिए। धडाधड खरीदारी करने में लगे पति पत्नी ने 5 दिन के भीतर तकरीबन 76 लाख रुपए की खरीदारी कर डाली। उधर अपने खाते से लगातार भारी भरकम रकम निकलने की जानकारी जब बैंक अधिकारियों को हुई तो जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू हो गया। की गई जांच में पता चला कि तकनीकी खामियों के कारण करण का कार्ड बैंक के सर्वर से लिंक हो गया है, जिसके चलते करण द्वारा बैंक के खाते से रुपए निकाले जा रहे थे। मामला पकड़ में आते ही बैंक अधिकारियों ने सबसे पहले खाता फ्रिज करते हुए करण के खाते में पहुंचे तकरीबन 41 लाख 21 हजार रुपए रोक लिए। इसके बाद आरोपी करण के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करण एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दंपत्ति के पास से 7.56 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया गया है।




epmty
epmty
Top