सिपाही गाड़ी मालिक से वसूल रहे थे सुविधा शुल्क- SP ने किया सस्पेंड

सिपाही गाड़ी मालिक से वसूल रहे थे सुविधा शुल्क- SP ने किया सस्पेंड

बागपत। चेक पोस्ट बैरियर पर सुरक्षा बरतने के बजाय आते जाते वाहन चालको से अवैध रूप से वसूली कर रहे दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का पता चलते ही सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं दोनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एक साथ दो सिपाहियों पर दो बड़ी कार्यवाही हो जाने से रिश्वत लेने में विश्वास रखने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि उन्हें आज सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद की निवाड़ा चेक पोस्ट बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते तैनात किए गए सिपाही राकेश एवं विनीत कुमार ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी मालिक के रिश्वत वसूल की है। इस मामले की जांच प्रारंभिक जांच कराई गई तो गाड़ी मालिक से अवैध वसूली करने के आरोप सही पाए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि इस संबंध में सिपाही राकेश एवं विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने अब सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि रिश्वत वसूली करने में विश्वास रखने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि रिश्वतखोरी का मामला संज्ञान में आते ही संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top