चेयरमैन ने औचक निरीक्षण कर जांची मिड डे मील की गुणवत्ता
मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत शाहपुर के चेयरमैन परमेश सैनी ने दोपहर के समय कस्बे के विद्यालय नंबर 1 पहुंचकर वहां बन रहे मिड डे मील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता भी जांची। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने विद्यालय के शिक्षकों व रसोईया को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
शनिवार की दोपहर नगर पंचायत के चेयरमैन परमेश सैनी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र छात्राओं के दोपहर के भोजन के लिए बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचा। विद्यालय के रसोईघर में बन रहे खाने को उन्होंने खाकर देखा और खाना बना रही रसोईया को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा नगर पंचायत चेयरमैन में विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, स्कूल में साफ सफाई का बेहतर ध्यान रखने और मिड डे मील सरकार की ओर से निर्धारित मैन्यू के अनुसार ही खाना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अभिलेखों को भी व्यवस्थित रखा जाना जरूरी है। मिड डे मील की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए किए गए औचक निरीक्षण को चेयरमैन ने आगे भी इसी तरह जारी रखने की बात कही है।