चुनाव प्रचार करने आई कार ले गई एक बालिका की जान, दूसरी गंभीर
कासगंज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में एक पार्टी का प्रचार करने के लिए पहुंची कार ने सडक किनारे जा रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि दूसरी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जिले के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के नगला चिरोना एवं नगला चिना गांव के बीच जनशक्ति पार्टी की एक कार चुनाव प्रचार कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर जा रही 3 वर्षीय आस्था एवं उसकी बड़ी बहन 7 वर्षीय निशा को चुनाव प्रचार करती घूम रही कार ने अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिससे 3 वर्षीय आस्था के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए और निशा को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कार चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। चुनाव प्रचार गाड़ी से बालिका की मौत हो जाने तथा दूसरी के घायल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।