कोहरे का कहर-खड़े ट्रक में घुसी कार, हो गई कई लोगों की मौत

कोहरे का कहर-खड़े ट्रक में घुसी कार, हो गई कई लोगों की मौत

बरेली। सड़क पर चलने वाले वाहनों के ऊपर कोहरे का कहर टूटने लगा है। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही कार अचानक आए कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जाकर घुस गई। जिससे कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार के भीतर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर सिसैया निवासी सुरेश कुमार अपने मित्र अबरार अहमद अंसारी के साथ पूरनपुर के मोहल्ला नारायणपुर में रहने वाले अपने मौसा के दसवां संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। सोमवार की सवेरे हाईवे पर अचानक से घना कोहरा आ गया, जिसके चलते सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जाकर नीचे घुस गई। ट्रक के साथ भिड़ते ही कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के भीतर फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इंस्पेक्टर कोतवाली राम सेवक ने बताया है कि दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top