SP के बंगले पर खड़ी कार अचानक से बनी आग का गोला-मचा हडकंप
मुरादाबाद। पुलिस अधीक्षक रेलवे के बंगले के बाहर खड़ी कार अचानक से आग का गोला बन गई। एसपी के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर जब जलती हुई कार के ऊपर पड़ी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई।
मुरादाबाद में रेलवे एसपी अपर्णा गुप्ता के बंगले के मुख्य गेट के बाहर एक कार खड़ी हुई थी जो अचानक से देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। एसपी के बंगले के बाहर कार में लगी आग को देखने के लिए मौके पर भारी लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल के पास में ही ताज बैंकट हॉल के होने से आग के वहां तक पहुंचने का अंदेशा खड़ा हो गया।
आईपीएस अधिकारी के बंगले के गेट के बाहर कार के आग का गोला बन जाने की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया। कार में लगी आग को देखकर पुलिसकर्मियों ने घटना से फायर विभाग एवं थाना सिविल लाइन पुलिस को घटना से अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका, जिस समय तक आग बुझी उस समय तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
माना जा रहा है कि गाड़ी की वायरिंग के तारों में हुए इस पार्किंग से यह आग लगी है।