ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकराई कार तीन बार पलटी-कई घायल

ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकराई कार तीन बार पलटी-कई घायल

मेरठ। दिल्ली मेरठ हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ओवर ब्रिज के ऊपर बने डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार सड़क पर पलटा खाई। इस हादसे में कार सवार चार युवक बाल-बाल बच गए। घायल हुए चारों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद जिस किसी व्यक्ति ने भी कार पलटने की इस घटना को देखा तो उसकी सांसे हलक के भीतर ही फंसी रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को हटवाकर हाईवे के यातायात को सुचारू कराया।

मंगलवार को महानगर में परतापुर स्थित दिल्ली-मेरठ हाईवे पर परतापुर ओवरब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार से दौड़ रही कार असंतुलित होते हुए डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी डिवाइडर से टकराने के बाद कार में 3 मर्तबा सड़क के ऊपर पलटा खाया। फिर सड़क पर रगड़ा खाते हुए काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। शुक्र इस बात का रहा कि कार चालक ने घटना के समय सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे उसकी जान बच गई। कार में सवार तीन अन्य युवक इस खौफनाक हादसे में बाल बाल बच गए।

इस हादसे में घायल हुए चारों युवकों को नजदीक के अस्पताल में सूचना पर दौड़ी पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कहीं ज्यादा थी। ओवरब्रिज से मेरठ की ओर उतरते समय कार घुमाव पर पलटा खा गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। क्रेन की सहायता से पुलिस ने कार को मौके से हटवाते हुए हाईवे के यातायात को सुचारु किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top