चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस-इंस्पेक्टर एवं दरोगा किये इधर से उधर

चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस-इंस्पेक्टर एवं दरोगा किये इधर से उधर
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए गए हैं। एक इंस्पेक्टर पर लाइन हाजिर करते हुए एक चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा इस फेरबदल में थानेदार बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जिला पुलिस में संक्षिप्त फेरबदल किया है। मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना स्योहारा के प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह को पुलिस लाइन पहुंचने का फरमान सुनाया गया है। शेरकोट के मौजूदा थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह को अब स्योहारा के थाना अध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना नजीबाबाद की साहनपुर चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह को अब पुलिस अधीक्षक द्वारा शेरकोट का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top