नरभक्षी गुलदार ने अब युवक को अपना निवाला बनाया- खाकर चट कर गया चेहरा

नरभक्षी गुलदार ने अब युवक को अपना निवाला बनाया- खाकर चट कर गया चेहरा
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। एक महीने के भीतर तीसरी वारदात को अंजाम देते हुए नरभक्षी गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना डाला है। युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने बिजनौर मुरादाबाद पर जाम लगा दिया है।

शुक्रवार को जनपद बिजनौर के चांदपुर के हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना के रहने वाले एक और युवक को नरभक्षी गुलदार ने अपना निवाला बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है। गांव में जंगल से निकलकर पहुंचे गुलदार ने एक युवक पर हमला किया और उसे मारने के बाद उसके चेहरे को खाते हुए चट कर गया। शुक्रवार की सवेरे खोजबीन में लगे ग्रामीणों को जब युवक का क्षत-विक्षत हुआ शव पड़ा हुआ मिला तो उनमें भारी रोष उत्पन्न हो गया।

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अम्हेड़ा चौक पहुंचकर वहां बिजनौर- मुरादाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया है। हंगामा कर रही पब्लिक का मांग है कि उन्हें लिखित में नरभक्षी हो चुके गुलदार को देखते ही ठिकाने लगाने की इजाजत दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में घुसा नरभक्षी गुलदार एक महीने के भीतर तीन लोगों की जान ले चुका है, जबकि वन विभाग की टीम आदमखोर हो चुके गुलदार को पकड़ पाने में पूरी तरह से विफल रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top