कटोरा लेकर कैंडिडेट मांग रहा है वोट- कटोरे में धड़ाधड़ गिर रहे हैं नोट

कटोरा लेकर कैंडिडेट मांग रहा है वोट- कटोरे में धड़ाधड़ गिर रहे हैं नोट

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे तीसरे चरण की सीटों में शामिल फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे रामदास मानव खुद को जंजीरों से बांधकर हाथ में कटोरा लेकर घर घर जाते हुए लोगों से वोट मांग रहे हैं। कटोरा हाथ में थाम कर निकले निर्दलीय प्रत्याशी के पास धड़ाधड़ नोट गिर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच की चूड़ियों के साथ-साथ कांच की वस्तुओं के निर्माण के लिए देश भर में जाना जाता है। जनपद फिरोजाबाद के भीतर चूड़ी बनाने के छोटे बड़े तकरीबन 400 कारखाने हैं। फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है। विधानसभा के चुनावी महासंग्राम में उतरे सभी राजनीतिक दलों के साथ अन्य उम्मीदवार प्रचार करते हुए अपने लिए वोट मांग रहे हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में रामदास मानव का नाम भी शामिल है जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। वह कटोरा लेकर जगह जगह जाते हुए वोट मांग रहे हैं। ऐसा करने का कारण रामदास बताते भी हैं, उन्होंने अपने आप को बैडियो से भी जकड़ रखा है। उनके इस अजीबोगरीब रूप को देखकर रामदास मानव जहां भी जाते हैं लोग उन्हें घेरकर खड़े हो जाते हैं। रामदास मानव का कहना है कि उन्हें चूड़ी का चुनाव चिन्ह मिला है, वह खुद श्रमिक है और उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए वह कटोरा लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब मजदूरों की मांगे पूरी होंगी तो वह स्वयं को बेड़ियों से मुक्त कर देंगे। वह मजदूरों के इलाके में जाकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से खुद को वोट देने की अपील कर रहे हैं। कई मजदूर उन्हें आर्थिक मदद भी दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top