ईवीएम को संक्रमण से बचाने को पीपीई किट पहनकर पहुंचा प्रत्याशी-मची खलबली

ईवीएम को संक्रमण से बचाने को पीपीई किट पहनकर पहुंचा प्रत्याशी-मची खलबली

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के नए नए स्वरूप देखने को मिल रहे हैं। संयुक्त विकास पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशी जब पीपीई किट पहनकर नामांकन करने के लिए पहुंचे तो नामांकन स्थल पर दहशत सी पसर गई। बाद में प्रत्याशी ने खुलासा किया कि वह ईवीएम मशीन व लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट पहनकर अपना नामांकन करने आए हैं।

मंगलवार को शाहजहांपुर स्थित कलेक्ट्रेट में उस समय अफरातफरी फैल गई जब संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन पीपीई किट पहनकर अपना नामांकन कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में पहुंचे। पीपीई किट पहनकर पहुंचे प्रत्याशी को देखते ही लोगों में इस बात की दहशत हो गई कि शायद स्वास्थ्य विभाग के लोग किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाने के लिए आए हैं। बाद में उम्मीदवार ने अपना परिचय देते हुए खुलासा किया है कि पीपीई किट पहनकर नामांकन के लिए आने का उनका मकसद आम जनमानस के साथ ईवीएम मशीन को कोरोना के संक्रमण से बचाना है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी जीत होती है तो देश के भीतर मौजूद महंगाई को खत्म कर दिया जाएगा। विजय हासिल करने के बाद वह बताएंगे कि आखिर एक विधायक की क्या पावर होती है? उल्लेखनीय है पीपीई किट पहनकर नामांकन प्रक्रिया में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले वैद्यराज किशन नगर पालिका परिषद के वार्ड मेंबर से लेकर देश के राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं। वह बात अलग है कि उन्हें अभी तक जीत मयस्सर नहीं हो सकी है। इससे पहले वैद्यराज किशन अर्थी पर लेटकर, घोड़े पर बैठकर, दूल्हा बनकर और भैंसे पर बैठने के अलावा यमराज बनकर अपना नामांकन करा चुके हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top