मरीज देखने गए कैबिनेट मंत्री को अस्पताल में नहीं मिली बैठने की जगह

मरीज देखने गए कैबिनेट मंत्री को अस्पताल में नहीं मिली बैठने की जगह

शाहजहांपुर। अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज को देखने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री को जब बैठने के लिए काफी समय बाद तक भी प्राचार्य के दफ्तर में जगह नहीं मिली तो उन्होंने स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और पैथोलॉजी लैब में बैठ गए। बाद में सीएमएस ने अन्य स्टाफ की मदद से ताले को तुड़वाया। तकरीबन आधा घंटे तक राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों का ड्रामा चलता रहा।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराए गए ओमकार नामक मरीज से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। मरीज को देखने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दफ्तर की तरफ बढ़ गए, लेकिन प्राचार्य कक्ष के बाहर ताला लटका हुआ था। गेट के बाहर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कुछ देर के लिए रुके रहे। इस दौरान सीएमएस ने कई बार स्टाफ को बुलाते हुए प्राचार्य दफ्तर के ताले की चाबी मंगवाने की कोशिश की। लेकिन जिस स्टाफ कर्मी के पास प्राचार्य के दफ्तर की चाबी रहती है, वह छुट्टी पर था। चाबी नहीं मिलने पर कैबिनेट मंत्री ने स्टाफ कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद कैबिनेट मंत्री पैथोलॉजी लैब में जाकर बैठ गए। वहां पर कुछ देर बैठने के बाद कैबिनेट मंत्री वहां से उठकर चले गए। उनके जाने के बाद अस्पताल के सीएमएस ने अपनी मौजूदगी में अन्य स्टाफ कर्मियों की सहायता से हथौड़े से ताले को तुड़वाया। कैबिनेट मंत्री के अस्पताल से जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली।






Next Story
epmty
epmty
Top