रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली दारोगा के पेट में घुसी
मैनपुरी। छुट्टी से लौटकर आने के बाद आराम से रिवाल्वर साफ कर रहे दारोगा से ट्रिगर दब गया, जिसके चलते रिवाल्वर से निकली गोली सीधे दारोगा के पेट में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े पुलिसकर्मी तुरंत घायल हुए दारोगा को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर अवस्था के चलते दारोगा को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। दारोगा की हालत अभी तक गंभीर बताई जा रही है।
मैनपुरी के थाना बिछबा में तैनात दारोगा प्रेम प्रकाश कौशिक कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने बाल बच्चों के साथ मुलाकात करने के लिए घर पर गए थे। मंगलवार को छुट्टी समाप्त होने पर दारोगा वापस लौट आए। देर शाम थाने के ऊपर बनी बैरक में वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ करने लगे। इसी दौरान अचानक उनका हाथ रिवाल्वर के ट्रिगर पर पहुंच गया और उस के दबने पर रिवाल्वर से निकली गोली सीधे दारोगा के पेट में जा लगी। गोली लगने से लहूलुहान हुए दारोगा धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। थाने के भीतर गोली चलने की आवाज को सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भागदौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें जमीन पर दारोगा लहूलुहान हालत में पडे दिखाई दिए। पुलिसकर्मी परिवार के लोगों को सूचना देते हुए दारोगा को उठाकर जिला अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए दारोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है।