हर्ष फायरिंग में चली गोली मासूम को सुला गई मौत की नींद
हरदोई। अन्नप्राशन संस्कार की खुशी में आयोजित किए गए समारोह में डीजे पर डांस करते समय की गई हर्ष फायरिंग में चली गोली एक बच्चे की जान सहज में ही लेकर चली गई है, जबकि एक अन्य बच्चा लहूलुहान हो गया है। जिसे गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव सढियन पुरवा निवासी शिवराम पुत्र पुत्री लाल के 9 माह के बेटे का शुक्रवार को अन्नप्राशन था। जिसके चलते एक समारोह का आयोजन किया गया था। देर रात समारोह में शामिल होने के लिए आए लोग वहां पर बज रहे डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान समारोह में शामिल शिवराम की ओर से तमंचे से हर्ष फायरिंग की जाने लगी। तमंचे से चली गोली डीजे पर डांस करते हुए लोगों को देख रहे गांव के ही कमलेश के 8 वर्षीय पुत्र कनिष्क के पेट में जा घुसी, जबकि अर्जुन लाल के 10 वर्षीय बेटे विपिन के हाथ में तमंचे से चली गोली का छर्रा फंस गया। दो बच्चों को गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। आनन-फानन में तमंचे की गोली से घायल हुए दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में सीएचसी पर ले जाया गया।
उधर बच्चों को गोली लगने की जानकारी मिलने पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गये कनिष्क को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे बच्चे को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।