फसल खाने से रोकने पर सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला
संभल। खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे किसान की आवारा सांड ने उस समय पटक-पटक कर हत्या कर डाली, जब किसान ने सांड को फसल खाने पर रोका था। सांड के इस जोरदार हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर दौड़ी पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने कहा है कि सरकार की ओर से किसान के परिवार की जो भी मदद होगी वह की जाएगी।
मंगलवार को संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमला निवासी किसान अपने खेतों पर गेहूं की फसल काटने के लिए गया था। पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को जब किसान काटकर खेत में ही बाद में इकट्ठा करने के लिए रख रहा था, उसी दौरान मौके पर पहुंचे एक आवारा सांड ने किसान की फसल को खाना शुरु कर दिया। किसान ने जब सांड को खदेड़ने का प्रयास किया तो उसने उसके ऊपर जोरदार हमला कर दिया। बार-बार सींगो पर उठाकर जमीन पर पटकने से किसान के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए।
मृतक 35 वर्षीय किसान शिशुपाल की पत्नी रिंकी ने बताया है कि उसके पति जब खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से अचानक आए सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बराबर के खेत में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह से शोर-शराबा कर खूनी हो चुके सांड को वहां से भगाया, लेकिन उस समय तक शिशुपाल की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करते हुए मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उप जिलाधिकारी रामकेश सिंह धामा ने बताया है कि सांड के हमले से किसान की मौत मामले में सरकार की ओर से जो भी मदद होगी वह पीड़ित परिवार के लिए अवश्य की जाएगी।