वोटों की गिनती में पूरी तरह हांफे बसपा उम्मीदवार बीच में ही वापस लौटे

वोटों की गिनती में पूरी तरह हांफे बसपा उम्मीदवार बीच में ही वापस लौटे

लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उतरे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जब तमाम कोशिशों के बावजूद वोटों की दौड़ में तीसरे स्थान से आगे नहीं निकल सके तो वह निराश होकर अपने साथियों समेत वोटी की गिनती पूरी होने से पहले ही मतगणना स्थल से वापस लौट गए। इस दौरान बसपा कैंडिडेट के साथ-साथ उनके समर्थक भी भारी हताशा में दिखाई दिए।

दरअसल रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतदान की वोटों की गिनती के लिए आज समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के एजेंट तथा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपने समर्थकों के साथ इलेक्शन में जीत की आशाओं के साथ मतगणना स्थल पहुंचे थे। तकरीबन दो बजे तक बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपने समर्थकों के साथ जीत की आशा में जम रहे। सबेरे से लेकर अपराहन 2.00 बजे तक जब बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली वोटों की गिनती की दौड़ में तीसरे नंबर से आगे नहीं पहुंच पाए तो वह निराशा की मुद्रा में अपने चेहरे को झुकाकर मत मतगणना स्थल से बाहर आ गए।

संभवत जीत के प्रति नाउम्मीद होने पर वह अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकल आए थे। मतगणना स्थल से बाहर आने पर उनसे जब अखबारनवीसों के साथ इलैक्ट्रिक मीडिया द्वारा बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

उल्लेखनीय तथ्य तो यह है कि मतगणना स्थल पर भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ गए ही नहीं, जबकि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव सवेरे के समय कुछ वक्त तक मतगणना स्थल पर रहने के बाद यह कह कर लौट गए कि ऊपर के नेताओं को यहां की स्थिति के बारे में जानकारी दूंगा। हालांकि वह जीत का दम भरकर मतगणना स्थल से बाहर निकले थे।

Next Story
epmty
epmty
Top