पटरी टूटने से पलट गई मालगाड़ी की बोगियां-यातायात ठप
जौनपुर। लखनऊ से चलकर वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर सवेरे के समय डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबे को सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे के कर्मचारी ट्रैक से उतरी मालगाड़ी को दोबारा से लाइन पर लाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
बृहस्पतिवार की सवेरे जौनपुर के कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। ट्रैक टूटने से एक मालगाड़ी की 21 बोगियां पटरी से उतरने के बाद पलट गई है। जिसके चलते सुल्तानपुर-मुगलसराय रेल रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है। मालगाड़ी पलटने की वजह से ट्रैक खाली न होने से जगह-जगह रेलगाड़ियों को खड़ा कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी पटरी को खाली कराने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 8.00 बजे एक खाली मालगाड़ी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी में कुल 59 बोगियां लगी हुई थी, जैसे ही मालगाड़ी श्री कृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची तो अचानक से जोरदार आवाज हुई और मालगाड़ी की 21 बोगियां एक के बाद एक पटरी से उतर गई। इस दौरान हुई आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उधर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी पटरी को खाली कराने के प्रयासों में जुट गए हैं।