खूनी हुई तेज रफ्तार बस लोगों को कुचलते हुए दुकान में घुसी- मचा हंगामा
कासगंज। यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर सड़क पर फर्राटा भर रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होते हुए लोगों को कुचलकर दुकान में जा घुसी। पलक झपकते ही हुए इस हादसे की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए अन्य चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है।
मंगलवार को बस स्टैंड से खडे यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस कासगंज से चलकर एटा की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रही यात्रियों से भरी बस जब कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर पहुंची तो अचानक चालक का बस के ऊपर से नियंत्रण खत्म हो गया। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और वह सडक किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए समीप की दुकान के भीतर जाकर घुस गई। बस के लोगों के कुचलने और दुकान में घुसने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे और बस की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भिजवाया। किसी भी दुर्घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल करते हुए घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भिजवाया। लेकिन पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाऐ गये लोगों को चिकित्सकों ने भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस हादसे में मौत का शिकार हुए दंपत्ति की शिनाख्त कराने के प्रयासों में जुटी हुई है। बस की टक्कर से दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस क्रेन की सहायता से दुकान में घुसी बस को बाहर निकलवाकर थाने ले जाने के प्रयासों में लगी हुई है।