जमीन के बंटवारे को लेकर बहा खून-भाई को बेरहमी से काट डाला

जमीन के बंटवारे को लेकर बहा खून-भाई को बेरहमी से काट डाला

औरैया। जमीन के बंटवारे को लेकर हुई कहासुनी में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए छोटे भाई को बेरहमी के साथ काटकर मौत के घाट उतार दिया। जमीन के टुकड़े की खातिर खूंखार बने भाई की इस बेरहम करतूत को बहन मजबूरी के चलते छुपकर देखते रहने को मजबूर रही। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

अजीतमल कस्बे के मुरादगंज गांव गणेश पुरवा निवासी जयप्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम दत्त का पिता के देहांत के बाद अपने छोटे भाई सत्य प्रकाश के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिनों से उसकी शादीशुदा बहन भी उसके साथ ही रह रही थी। शनिवार की सवेरे जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया। मौके पर हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन बताया जा रहा है कि जयप्रकाश के ऊपर जमीन को बंटवारे को लेकर इतनी बुरी तरह खून सवार हो चुका था कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए सत्य प्रकाश को मौत की नींद सुला दिया। शरीर में जगह-जगह कुल्हाड़ी लगने से सत्य प्रकाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। दो भाइयों के बीच चल रही इस खूनी जंग को सत्य प्रकाश की बहन मजबूरी के चलते छुपकर देखते रहने को मजबूर रही। अपनी जान जाने की वजह से वह इस मामले में चाहकर भी हस्तक्षेप कर कत्ल की वारदात को नहीं कर रोक सकी। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ प्रदीप और कोतवाल संजय पांडे पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस के सामने मृतक की बहन मंजू ने पूरी घटना उजागर की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top