मौके पर चौका-नहीं बनी बीजेपी की सरकार तो एमएलसी छोड़ देंगे यूपी

मौके पर चौका-नहीं बनी बीजेपी की सरकार तो एमएलसी छोड़ देंगे यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इस बीच देश की विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। जिनमें से तकरीबन सभी में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी किए जाने की बात को सुनकर बीजेपी के एमएलसी भी मौके पर अपना छक्का जमाने के लिए आगे आ गए हैं। भाजपा के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने संकल्प लेते हुए ऐलान किया है यदि यूपी में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के सातों चरण संपूर्ण हो चुके हैं। अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के परिणाम भी सामने आ गए हैं, जिनमें तकरीबन सभी एजेंसियों की ओर से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई गई है। इसी बीच मौके पर लगे हाथ बयानी छक्का जमाते हुए एमएसजी सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन रात काम में लगे रहकर जनता की सेवा की है। उत्तर प्रदेश की जनता निश्चित ही योगी आदित्यनाथ को दोबारा से मुख्यमंत्री बनाई बनाएगी।

सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में एमएलसी सुरेंद्र सिंह बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में आए थे वह भाजपा के मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top