UP में यूथ के सहारे लड़ी जाएगी 2022 विधानसभा चुनाव की जंग - जयंत के बाद जेपी का ऐलान

UP में यूथ के सहारे लड़ी जाएगी 2022 विधानसभा चुनाव की जंग - जयंत के बाद जेपी का ऐलान

लखनऊ। 2022 के विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने का वक्त बचा है लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में चुनावी जंग तेज हो गई है। इस बार यूथ के सहारे बूथ जीतने की कवायद चल पड़ी है। जहां रालोद के जयंत चौधरी ने नारा दिया कि हर बूथ जीतेगा यूथ तो वही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कल वर्चुअल मीटिंग के जरिए नारा दिया हमें बूथ से लेकर यूथ तक को पार्टी से जुड़ना है। भाजपा, कॉंग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल से लेकर ही भीम आर्मी तक युवाओं के बलबूते अपनी चुनावी नैया को पार करना चाहते हैं।




चुनावी रण में हमेशा युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उसकी वजह होती है युवा कार्यकर्ता चुनाव में जोश के साथ काम करता है। वोटर को उसके घर से निकाल कर बूथ तक ले जाने के काम में युवा की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जोश और खरोश से लवरेज युवा कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है । वैसे तो सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी के संगठन में युवा प्रकोष्ठ को जोड़ते हैं, मगर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी हमेशा से राजनीति में यूथ को महत्व देते है। यही वजह है की जयंत चौधरी ने यूपी के विधानसभा चुनाव के मिशन 2022 की शुरुआत करते हुए बहुत पहले से कहना शुरू कर दिया था कि हर बूथ जीतेगा यूथ। कई बार उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जब कोई पोस्ट की है तो उसमें वह हर बूथ जीतेगा यूथ के स्लोगन को लिखना नहीं भूले हैं।

इसी के तहत रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 5 जुलाई 2021 को अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए चुनाव अभियान 2022 समिति का गठन कर हर बूथ जीतेगा यूथ के संदेश के साथ मैदान में उतार दिया था। उनका सीधा सा मकसद था कि जब तक यूथ पार्टी के लिए समर्पित होकर काम नहीं करेगा, तब तक पार्टी प्रत्याशी बूथ जीत नहीं पाएगा। जयंत चौधरी के इस नारे के बाद कल जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल मीटिंग की तो उन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हमें बूथ से लेकर यूथ तक को पार्टी से जुड़ना है। उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में भी कहा युवाओं को जोड़कर ही बूथ जीता जा सकता है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के मिशन हर बूथ - जीतेगा यूथ से जुड़ने वाले रालोद के युवा कार्यकर्ता कहते हैं जयंत चौधरी जी जिस तरह यूथ को विधानसभा चुनाव की कमान सौंपने का प्लान कर रहे हैं। उससे राष्ट्रीय लोक दल 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top