ग्राम प्रधान को हमलावरों ने गोलियों से भूना-मचा हड़कंप
अमेठी। जमीन के मामले को लेकर चल रही रंजिश के चलते हथियार लेकर पहुंचे हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे प्रधान को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है। ग्राम प्रधान को मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर आराम के साथ मौके से फरार हो गए। रात के सन्नाटे में चली गोलियों की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों को मौके पर पहुंचता देख हमलावर तेजी के साथ कच्चे रास्ते से होकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर के 55 वर्षीय मौजूदा प्रधान गुरु शरण यादव शुक्रवार की रात परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोए हुए थे। मध्य रात्रि के तकरीबन हाथों में हथियार लेकर पहुंचे हमलावरों ने बरामदे में सो रहे प्रधान के सिर एवं पीठ में ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर परिवार के लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीणों की नींद खुल गई और वह मौके की तरफ भाग लिए। घटनास्थल पर परिवारजनों के साथ साथ ग्रामीणों को आता देखकर हमलावर गोमती नदी के किनारे से कच्चे रास्ते से होते हुए भाग निकले। मृतक प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र ने बताया है कि गांव में कुछ लोगों के साथ उनकी जमीनी रंजिश चल रही है। इसे लेकर कई बार पुलिस के पास शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करते हुए मामले को दबाती चली आ रही है। ग्राम प्रधान की मौत से गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रधान की हत्या को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।