सहायक ने छुट्टी के लिए एक्सईएन पर ताना तमंचा और बोला..

बरेली। विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन पर उन्हीं के कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने 5 दिन का अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए तमंचा तान दिया। एक्सईएन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हुई आरंभिक जांच पड़ताल में तमंचा तानने की बात पुष्ट नहीं हो सकी है।
विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उनके कार्यालय में तैनात शिविर सहायक पुष्पेंद्र कुमार बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर उनके पास आया। आरोप है कि पुष्पेंद्र कुमार ने एक्सईएन को गालियां देते हुए 5 दिन की छुट्टियां स्वीकृत करने के लिए कहा। एक्सईएन मुकेश कुमार का आरोप है कि छुट्टी मंजूर नहीं किए जाने पर पुष्पेंद्र कुमार ने शराब के नशे में उनके ऊपर तमंचा तान दिया और बोला कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं, यदि छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाती है तो वह उन्हें गोली मार देगा। एक्सईएन ने बताया है कि अगर वह उस समय शांत नहीं रहते तो मुकेश कुमार निश्चित ही उन्हें गोली मार देता। इसके बाद आरोपी शिविर सहायक मौके से चला गया। एक्सईएन की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने रामपुर गार्डन स्थित हाईडिल कॉलोनी में मुकेश कुमार को उसके आवास से हिरासत में ले लिया है। जिस समय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई उस समय भी आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के लिए जब सीसीटीवी फुटेज निकाली तो उसमें आरोपी के पास कहीं भी तमंचा नजर नहीं आया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के पास बताएं गये तमंचे की तलाश करने में लगी हुई है।