बवाल करने वालों पर प्रशासन का कस रहा शिकंजा, अब तक 227 गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ बरती जा रही सख्ती लगातार जारी है। शुक्रवार को माहौल बिगाड़कर विभिन्न शहरों एवं कस्बों को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत अभी तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रदेश में हिंसा और पत्थरबाजी वाले जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस की सजगता के चलते स्थिति सामान्य है। इन सभी जिलों के हिंसा वाले क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर आदि में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद अभी तक पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से 68, हाथरस से 50, सहारनपुर से 48, मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से 8 और अंबेडकर नगर से 28 लोगों को हुड़दंग मचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अरेस्ट किए गए सभी लोगों के खिलाफ पथराव करने, माहौल बिगाड़ने और लोगों को भड़काने में लिप्त होने के आरोप के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उन्हें दबोचने में लगी हुई है।