पेशी के लिए जा रहा मुलजिम पुलिस की चलती गाड़ी से कूदा

पेशी के लिए जा रहा मुलजिम पुलिस की चलती गाड़ी से कूदा

मुरादाबाद। मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के लिए अदालत में ले जाया जा रहा मुलजिम पुलिस भी चलती गाड़ी से कूद पड़ा और वहां से भाग लिया। फरार होने की कोशिश में लगे मुलजिम को पुलिस ने भाग दौड़कर पकड़ लिया। तकरीबन 10 मिनट तक पुलिस और मुलजिम के बीच सड़क पर पकड़ने और भागने की जद्दोजहद चलती रही। सड़क पर कूदने से घायल हुए मुलजिम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

सोमवार को इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया है कि जनपद की थाना छजलैट पुलिस मनोज नाम के मुलजिम को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए अदालत में ले जा रही थी। फावड़े से बहन पर हमला करने के आरोपी भाई को जब पुलिस थाने से लेकर कोर्ट में ले जा रही थी तो मुरादाबाद के पीएपी तिराहे के पास पहुंचते ही मुलजिम ने उल्टी आने की बात कही। इसके बाद वह सड़क पर गाडी से कूदकर बेहोशी का नाटक करते हुए लेटने लगा। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग लिया। हथकड़ी समेत पुलिस के वाहन से कूदकर भाग रहे मुलजिम को पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर दबोच लिया।

इस दौरान पुलिस और मुलजिम के बीच तकरीबन 10 मिनट तक सडक पर सरेआम पकड़ने और भागने को लेकर जद्दोजहद चलती रही। आखिर में पुलिस मुलजिम को दबोचकर अदालत के सामने तक ले जाने में कामयाब रही।

सीओ सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि मुलजिम का अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top