दरकता सिस्टम-चली गई 6 साल की मासूम की जान-नाले में गई थी गिर

आगरा। गली में भरे बारिश के पानी में पैर फिसलने से गिरी बालिका 10 फीट गहरे नाले तक पहुंच गई। नाले में गिरी बालिका को देखकर आसपास के लोग अपने सभी काम धंधे छोड़कर उसे निकालने में जुट गए। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद नाले में गिरी बच्ची को बाहर निकाला जा सका। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नाले के ओवरफ्लो होने के कारण बालिका मौत का शिकार हुई है।
ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र के वकील नामक व्यक्ति मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते हैं। वकील के घर के सामने तकरीबन 10 फीट गहरा नाला बना हुआ है। मंगलवार की दोपहर तेज बारिश होने लगी, जिससे थोडी ही देर में नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले का पानी गली के भीतर भर गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान गली में खेल रही वकील की बेटी शबनूर अचानक पैर फिसलने से ओवरफ्लों हुए नाले में जा गिरी। बच्ची के नाले में गिरने की जानकारी होते ही घर वाले और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। अपने काम धंधे छोड़कर बच्ची को नाले से निकालने में लगे लोगों को तकरीबन 1 घंटा झूझते हुए हो गया। काफी मशक्कत के बाद मोहल्ले वाले बालिका को नाले से बाहर निकालने में सफल हुए। नाले के भीतर से निकाली गई बच्ची को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
