धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने पर केंद्र सरकार का आभार : सरदार एस पी सिंह

ग़ाज़ियाबाद । अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना आपदा के चलते लाकडाउन में छूट व धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन-४ तक धार्मिक स्थलों के न खुल पाने व आवश्यक आवाजाही के लिए भी यात्रा पास न मिलने से व व्यापार के लिए बहुत कम समय मिलने पर लोगों में निराशा आ रही थी और सभी को अपने परिवार के साथ साथ व्यापार की चिंता भी सता रही थी। अब गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को लोगों को ३० जून तक चरणबद्ध तरीक़े से रियायतें देने की एडवाइज़री जारी की गई है। इसमें अब हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी बन जाती है कि सरकारी निर्देशों का गम्भीरता से स्वंय भी पालन करें व अन्यों को भी इसके लिये प्रेरित करें। सबके सामूहिक व सार्थक प्रयास से ही इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि लाकडाउन-४ तक सभी ने भलीभाँति देख लिया है कि किस प्रकार से शारीरिक दूरी बनाकर सैनेटाइज करके साफ सफ़ाई रखकर चेहरे को ढककर या मास्क लगाकर व सार्वजनिक जगहों पर न थूकने जैसे निर्देशों व सुझावों का पालन करके ही इस आपदा से बचाव हो सकता है।