थाईलैंड की महिला की गोली मारकर हत्या-पुलिस के हाथ खाली

थाईलैंड की महिला की गोली मारकर हत्या-पुलिस के हाथ खाली

गोरखपुर। राजधानी दिल्ली से अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराकर वापिस लौटी थाईलैंड की महिला की घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से खाली है। महिला को गोलियों से भूनकर फरार हुए बदमाशों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है।

दरअसल सोमवार को महानगर के बड़हलगंज के सिधुवापार में थाईलैंड से आई 35 वर्षीय महिला पुष्पा देवी की बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की गोलियों का निशाना बनी महिला के पति की 4 साल पहले वर्ष 2017 के दौरान पड़े हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति का थाईलैंड में कारोबार था। जिसकी देखभाल अब बदमाशों की गोलियों का निशाना बनी पुष्पा देवी कर रही थी। सोमवार की सवेरे पुष्पा देवी दिल्ली से अपना पासपोर्ट रिन्युअल कराकर घर लौटी थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोलियों से भून दिया था। घटना के समय घर पर मौजूद पुष्पा देवी की छोटी बेटी प्रीति को भी बदमाशों ने गोलियों के निशाने पर लेकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और बाइक पर बैठकर फरार हो गये। हालांकि भागते समय बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला की घर में ही गोली मारकर हत्या करने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक पूरी तरह से खाली है।

मंगलवार को एडीजी अखिल कुमार खुद घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और मृतक महिला के परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए जानकारी प्राप्त की। एडीजी ने पुलिस से भी इस मामले में अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति के बारे में पूछा और पुलिस को आरोपियों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एडीजी ने मृतक महिला की पुत्रियों एवं अन्य से बातचीत कर जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top