आतंक का पर्याय लखटकिया बदमाश एनकाउंटर में ढेर-कारोबारियों को राहत

आतंक का पर्याय लखटकिया बदमाश एनकाउंटर में ढेर-कारोबारियों को राहत
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। बनारस समेत आसपास के कई जनपदों में आतंक का पर्याय बन चुके लखटकिया बदमाश को एसटीएफ की टीम ने दोपहर के समय हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। चिकित्सकों से रंगदारी वसूलने और सर्राफा कारोबारियों में दहशत फैलाकर रुपयों की वसूली करने वाले एक लाख का इनामी के ढेर हो जाने से कारोबारियों को भारी राहत मिली है। पिछले तकरीबन चार पांच साल से फरार चल रहे बदमाश की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।

सोमवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने वाराणसी में हुई मुठभेड़ में 100000 रूपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को गोलियों से छलनी कर मौत की नींद सुला दिया है। एसटीएफ के हाथों ढेर हुआ 100000 रूपये का इनामी बदमाश दीपक वर्मा बनारस समेत आसपास के कई जनपदों में अपनी कारगुजारी के चलते आतंक का पर्याय बन गया था। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान चली गोलीबारी में 100000 रूपये का इनामी दीपक वर्मा मारा गया है। चिकित्सकों से रंगदारी वसूलने और सर्राफा कारोबारियों में दहशत फैलाकर उनसे फिरौती वसूलने में आतंक का पर्याय बन चुका दीपक वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रामापुर नई बस्ती का रहने वाला था। वह पिछले चार-पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश के खिलाफ वाराणसी समेत आसपास के जनपदों में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज है।

यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी शैलेश सिंह की टीम को दोपहर के समय बदमाश की बरियासनपुर गांव में होने की जानकारी प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर गांव में पूरे लावलश्कर के साथ पहुंची एसटीएफ की टीम को देखते ही दीपक वर्मा खुद को गिरा हुआ देखकर पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगा। इस दौरान एसटीएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से मारा गया। इलाके के सबसे बड़े अपराधी दीपक वर्मा के मारे जाने के बाद वाराणसी और इलाके के चिकित्सकों व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। 4 साल पहले सितंबर माह के दौरान ही दीपक को गैंगवार में गोली मारी गई थी। इस बीच गैंगवार में 50000 रूपये का इनामी बनारसी मारा गया था। पुलिस ने बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top