हुए सड़क हादसे में टेम्पो सवार महिला की मौत- 1 दर्जन घायल

हुए सड़क हादसे में टेम्पो सवार महिला की मौत- 1 दर्जन घायल
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के माल इलाके में बुधवार को ईंट भट्टे के मजदूरों को ले जा रहे टेम्पों का टायर फटने से सामने से आ रहे वाहन से टकरा गया, जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से कुछ मजदूर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए लखनऊ आए थे। सभी मजदूर एक टेम्पो पर सवार होकर नेवादा स्थित एक भट्टे पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि माल -भरावन मार्ग पर सैनिक फार्म के पास अचानक टेम्पो का टायर फट गया और अनियंत्रित टेम्पो सामने से आ रहे वाहन से टकरा गया था। इस घटना टेम्पो सवार सभी 13 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां 22 वर्षीय पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। कुछ घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि छह घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

Next Story
epmty
epmty
Top