बच्चों को घर छोड़ने जा रहा टेंपो पलटा- एक छात्र की मौत, अन्य घायल
मेरठ। स्कूली छात्र छात्राओं के साथ होने वाली हादसे की घटनाएं कम नहीं हो रही है। स्कूल के छात्रों को घर छोड़ने के लिए जा रहा टेंपो रास्ते में पलट गया। टेंपो के भीतर 9 छात्र सवार थे जिनमें से कक्षा 6 के एक छात्र की मौत हो गई है जबकि अन्य सभी छात्र घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से पलटे टेंपो को सीधा कर घायल हुए छात्रों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल करते हुए टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है। छात्र की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार को महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट इलाके में जीटीबी स्कूल के सामने स्कूली छात्रों को छोड़ने के लिए घर जा रहा टेंपो पलट गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर सामने से एक युवक जा रहा था जबकि दूसरी तरफ एक छात्र पैदल अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा था, जैसे ही टेंपो चला रहे शारिक ने छात्र एवं बाइक सवार को बचाने के लिए कट मारा वैसे ही टेंपो सड़क पर पलट गया, जिससे भीतर बैठे छात्र टेंपो के नीचे दब गए। टेंपो में सवार दीवान पब्लिक स्कूल का छात्र 13 वर्षीय अगस्तय पुत्र कौशलेंद्र निवासी न्यू मोहनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिवार के लोग भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि बाकी को अधिक चोटें नहीं आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।