तहसील बनी घूसखोरी का अड्डा- रिश्वत लेते हुए कैमरे में हुए कैद
हापुड़। जनपद की गढ़मुक्तेश्वर तहसील पर कार्यरत एक लेखपाल का प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत दिलवाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के लोग लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर तहसील में एक लेखपाल के पास आए व्यक्ति ने एक प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹100 दिए तो लेखपाल द्वारा कहा गया कि यह तो कम है। कम से कम ₹300 दो। इसी बीच लेखपाल द्वारा एक युवक को बुलाया गया, जिसे प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए व्यक्ति को पैसे देने के लिए कहा गया। लेखपाल के कहने पर प्रमाण पत्र बनवाने आए व्यक्ति ने युवक को ₹300 दे दिए। इस दौरान लेखपाल द्वारा कहा गया कि कभी भी यह लोग आएं तो इनका काम करा देना। यह सारा मामला वहां बैठे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद उसने वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।