किशोरी से रेप का प्रयास-सहेलियों ने बचाई जान

किशोरी से रेप का प्रयास-सहेलियों ने बचाई जान

हाफिजगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं के लिए जंगल में चारा काटने के लिए गई किशोरी को गांव के ही एक युवक ने अपने दोस्तों के कहने पर गन्ने के खेत में खींच लिया और वहां किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर पहुंची सहेलियों को देखते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। किशोरी के परिजन जब शिकायत करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी व उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की और बाद में उनके घर पहुंचकर पथराव भी किया गया। घटना की रिपोर्ट किशोरी के पिता की ओर से आरोपी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई है।

बृहस्पतिवार को हाफिज गंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी अपनी सहेलियों के साथ जंगल में घास काटने के लिए गई थी। जिस समय सहेलियां किशोरी से अलग होकर एक खेत में घास काटने लगी तो इसी दौरान वहां पर पहुंचे एक युवक ने अपने दोस्तों के कहे में आकर किशोरी को गन्ने के खेत में खींच लिया और वहां पर उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया। अपनी इज्जत को खतरे में पड़े हुए देख किशोरी ने जब शोर मचाया तो शोर शराबे की आवाज को सुनकर उसकी सहेलियां वहां पर पहुंच गई। सहेलियों को मौके पर आया हुआ देखकर आरोपी किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घर लौटकर किशोरी ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी। परिजन जब शिकायत करने के लिए आरोपी के घर गए तो वहां पर उसके परिजनों व आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बाद में पीड़िता किशोरी के घर पहुंचकर आरोपियों ने पथराव भी किया। घटना की रिपोर्ट किशोरी के पिता की ओर से आरोपी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में दर्ज कराई गई है। आरोपी तारिक व उसके दोस्त प्रवेश और कमल हसन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है।





Next Story
epmty
epmty
Top