अपहरण के बाद किशोर की हत्या- भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटी पुलिस

अपहरण के बाद किशोर की हत्या- भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटी पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। 17 वर्षीय किशोर की अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने से गुस्साए गांव वालों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। तीन दिन बाद रिर्पोट दर्ज किये जाने से गुस्साये ग्रामीणों की पिटाई की चपेट में आए एक इंस्पेक्टर के अलावा एक सिपाही जख्मी हो गया है। गांव में फ़िलहाल बने तनाव एवं ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।

दरअसल बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पेपल निवासी जयपाल का 17 वर्षीय बेटा सुखबीर पिछले महीने की 24 जुलाई को लापता हो गया था। 3 दिन तक तलाशने के बाद भी जब परिवार के लोगों को उसका पता नहीं चला तो 27 जुलाई को वजीरगंज थाने में परिजनों ने उसके गुम होने की जानकारी दी। 28 जुलाई को सुखबीर के भाई ने अपने भतीजे के अपहरण की आशंका जताते पड़ोस के गांव बरखेड़ा के रहने वाले कोमिल के अलावा उसकी पत्नी सुखदेई, रामपाल एवं कल्लू के ऊपर किडनैपिंग के आरोप लगाए।

इसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर में बालक के अपहरण की धारा बढ़ाई गई। 31 जुलाई को पुलिस ने दावा किया कि लापता हुए किशोर की लोकेशन राजधानी दिल्ली में मिल रही है। पुलिस को साथ लेकर परिजन दिल्ली तक गए। लेकिन लापता किशोर का सुराग नहीं लगा। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की गई लेकिन उनके मुंह को नहीं खुलवा सकी।

आज शनिवार को सुखबीर का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। किशोर की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। सूचना मिलने पर जैसे ही पुलिस शव को कब्जे में लेने को गांव में पहुंची तो पुलिस को देखकर गांव वाले आपा खो बैठे और पुलिस को घेरकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

थाना अध्यक्ष प्रकाश सिंह समेत अन्य सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जान बचाने को पुलिस गांव से बाहर भागी, लेकिन खुद को घायल होने से नहीं बचा सके।

फिलहाल गांव के बाहर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस द्वारा मृतक बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top