भगोड़े लखटकिया IPS की संपत्ति कुर्क करने राजस्थान पहुंची टीम

भगोड़े लखटकिया IPS की संपत्ति कुर्क करने राजस्थान पहुंची टीम

प्रयागराज। कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी से 5 लाख रूपये प्रति माह की रंगदारी मांगने और उसकी हत्या किए जाने के मामले में फरार एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति को कुर्क करने के लिए रविवार को रवाना हुई पुलिस की टीमें राजस्थान पहुंच गई है। एक लाख के इनामी आईपीएस लंबे समय से फरार चल रहे हैं और कुछ माह पहले ही उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले की विवेचना कर रही एसआईटी के विवेचक ने न्यायालय से अनुमति लेकर उनके खिलाफ 82 की कार्यवाही की थी।

महोबा के पूर्व एसपी और भगोड़ा घोषित किए गए एक लाख रूपये के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद रविवार को रवाना हुई पुलिस की दो टीमें राजस्थान पहुंच गई है। गौरतलब है कि महोबा के व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। कारोबारी इंद्रकांत द्विवेदी का आरोप था कि पाटीदार उनसे पांच लाख रुपये प्रति माह रंगदारी की मांग करते हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। कारोबारी का वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा और इस बीच इंद्रकांत को गोली भी मार दी गई थी।

इस मामले में कारोबारी की मौत के बाद मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया गया था। मामले को लेकर मचे हो-हल्ले के बाद शासन की ओर इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। कारोबारी इंद्रकात द्विवेदी की हत्या के मामले के बाद से ही वह फरार हैं। भगोड़ा घोषित करते हुए आईपीएस मणिलाल पर पहले 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। बाद में उसे बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। अब कोर्ट ने भी आईपीएस को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

तब उनके राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित पैतृक घर पर कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया था। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी उनके हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दे रखी थी। जिस पर अनुमति मिलने के बाद रविवार दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना कर दी गई। गौरतलब है कि विवेचक की ओर से पाटीदार की कुछ संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। इन्हीं संपत्तियों को कुर्क करने के लिए टीम रवाना हुई है। इस एसआईटी के विवेचक प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र है।

Next Story
epmty
epmty
Top