ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने बनारस पहुंची टीम- नारेबाजी के साथ हंगामा

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने बनारस पहुंची टीम- नारेबाजी के साथ हंगामा

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए अधिवक्ताओं की टीम बनारस पहुंच गई है। टीम के बनारस पहुंचने से पहले लोगों द्वारा नारेबाजी के साथ सड़क पर हंगामा किया गया। दोनों पक्षों की ओर से की गई नारेबाजी के बाद मामले को संभालने के लिये आगे आई पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए सडक से तितर-बितर किया।

शुक्रवार को अधिवक्ताओं की टीम काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए बनारस पहुंच गई है। टीम के पहुंचने से पहले ही सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए और सर्वेक्षण करने के लिए पहुंची कमेटी के अधिवक्ताओं के मंदिर में प्रवेश के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से नारेबाजी शुरू कर दी गई। इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर से भी हर हर महादेव के नारे लगाए गए।

मौके परिस्थिति तनावपूर्ण नहीं हो जाए, इसके लिए पुलिस ने आगे आते हुए मोर्चा संभाला और मुस्लिम पक्ष के प्रबुद्ध लोगों को आगे करते हुए तत्काल सभी को वहां से हटाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा दालमंडी वाली गली में भेज दिया गया। इसके कुछ देर बाद अधिवक्ताओं की सर्वे टीम अंदर पहुंच गई और उसने अपना काम करना शुरू कर दिया।

मंदिर परिसर स्थित श्रंगार गौरी एवं देव विग्रहों की फोटोग्राफी की गई। इस दौरान मस्जिद कमेटी से जुड़े पक्षकारों की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किए जाने पर विरोध दर्ज कराया गया।

उधर आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर काशी के सुमेरु पीठ में दंडी स्वामी और सन्यासियों द्वारा हवन पूजन किया गया। इस दौरान ज्ञानवापी परिसर में शांति पूर्वक वीडियोग्राफी और किसी भी प्रकार के विघ्न नहीं होने की कामना की गई।

इस बीच अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव की ओर से पहले से ही कार्यवाही का विरोध का ऐलान किया गया था। जिसके चलते इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ताओं की ओर से कहा गया है कि वह कानून की बात को मानेंगे, लेकिन अगर कुछ अलग किया जाएगा तो उस संबंध में शिकायत भी करेंगे। ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किये जाने के मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड़ पर चल रहा है।

उधर एक महिला काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर जब नमाज अदा करने लगी तो उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला के पास से हिंदू देवताओं की तस्वीरें मिली हैं। महिला के परिवार वालों से जब बात की गई तो पता चला कि हिरासत में ली गई महिला की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। नमाजी महिला को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई है, जिसकी पहचान जैतपुरा निवासी आयशा के रूप में की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top