शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा प्राविधिक शिक्षा मंत्री का आवास- महिला की..

शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा प्राविधिक शिक्षा मंत्री का आवास- महिला की..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचकर वहां पर घेरा डाल दिया है। हाई कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच की ओर से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की डिमांड को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के घर के सामने धरना देकर बैठ गए हैं।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आवास भारी नारेबाजी से गूंजायमान हो रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों से राजधानी लखनऊ पहुंचकर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के घर के बाहर अपना डेरा डाल दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ की डबल बेंच की ओर से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की डिमांड को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी मंत्री आशीष पटेल के घर के सामने धरना देकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और धरना प्रदर्शन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई है‌

प्राविधिक शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से जो फैसला दिया गया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें, जिससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा यह भी डिमांड उठाई गई है कि नियुक्ति से पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नई अफसरों की नियुक्ति की जाए जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top